Home छत्तीसगढ़ राजनीति की भेंट चढ़ा लोरमी में आयोजित शिवमहापुराण

राजनीति की भेंट चढ़ा लोरमी में आयोजित शिवमहापुराण

485
0

लोरमी। लोरमी में आयोजित होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) की कथा को प्रशासन की ओर से अनुमति ना देकर एक राजनैतिक तूफान ला खड़ा कर दिया है । एक ओर जहां इसे आयोजक का निजी फायदा बतलाते हुए नगर में जमकर एक वर्ग प्रचार करके अपने मंसूबे पर कामयाब हो गया वही दूसरी तरफ आयोजक के ही राजनैतिक पार्टी में दखल रखने वाले स्थानीय नेताओं ने भी इस कार्यक्रम को पीठ पीछे विफल बनाने में भी कोई कसर नही छोड़ी जिस वजह से लोरमी के इतिहास में होने वाला यह पहला धार्मिक भव्य कार्यक्रम राजनीति के भेंट चढ़ गया। सूत्रों की माने तो सावन मास में आयोजित होने वाले इस शिवमहापुराण कथा को सुनने के लिए लोरमी वासियो के साथ साथ पूरे प्रदेश के शिवभक्तों में काफी उत्सुकता थी जो कि धरी की धरी रह गई। लोरमी वासियों की माने तो यही से बिलासपुर सांसद और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री इसी लोरमी विधानसभा से प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन इसके बावजूद शिवमहापुराण की कथा को अनुमति ना देना एक राजनैतिक भूचाल के आने का संकेत दे रही है। लोरमीवासी दबी जुबान में आगामी नगरीय चुनाव में इन्हें सबक सिखाने के साथ पार्टी से त्यागपत्र देने की तैयारी में कार्यकर्ताओं के साथ लगे हुए है। वैसे अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस खबर में प्रकाशित फ़ोटो लोरमी के लोकल ग्रुप में पोस्ट की गई थी।