रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ़। दिवाकर कौशिक ने एनटीपीसी लारा के मुख्य महाप्रबन्धक का कार्यभार 02 अप्रैल को ग्रहण किया. श्री कौशिक ने एनआईटी कुरुक्षेत्र से मैकानिकल इंजीनियरिंग में स्नातक होने के बाद एनटीपीसी में सन 1987 में कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप में जुड़े थे। उनको थर्मल एवं गॅस आधारित परियोजनाओं में विभिन्न पदो पर कार्यकरने का काफी लंबा अनुभव है। उन्होने अपनी कार्यकाल में एनटीपीसी के औरैया, फ़रीदाबाद, इओसी नोएडा, दादरी, मौदा एवं सिम्हाद्री परियोजना में कार्यकरने का अनुभव प्राप्त हुआ है।
लारा परियोजना में कार्यभार ग्रहण करने से पहले श्री कौशिक ने सिम्हाद्री परियोजना का मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। उन्होने परियोजना स्तर पर प्रचालन तथा नैगम स्तर पर ईयारपी एवं सूचना प्रोद्योगिक कार्य को कारगर तरीके से कार्य करने में अहम भूमिका निभाया है।
श्री कौशिक ने एनटीपीसी परिवार में 1 जुलाई 1987 को कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप में जुड़े। उन्होने एनटीपीसी के औरैया, फ़रीदाबाद, इओसी नोएडा, दादरी, मौदा एवं सिम्हाद्री परियोजना में अपनी सेवाएँ प्रदान की है। हम आशा करते है, लारा परियोजना उनकी 35 वर्षों की लंबी अनुभव से लारा परियोजना नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी।