Home देश गुजरात में एचएमपीवी का तीसरा केस, साबरकांठा जिले में 7 साल के...

गुजरात में एचएमपीवी का तीसरा केस, साबरकांठा जिले में 7 साल के बच्चे की रिपाेर्ट पॉजिटिव

18
0

अहमदाबाद
गुजरात के साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील के एक गांव का 7 वर्षीय बालक ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) पॉजिटिव आया है। बालक में वायरस के लक्षण को देखते हुए उसे प्रांतिज के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां संदिग्ध केस को देखकर अहमदाबाद और गांधीनगर के स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पल लेकर जांच की गई थी। सैम्पल पॉजिटव आने की जानकारी मिली है। फिलहाल बालक प्रांतिज के बेबीकेयर हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर है।

गुजरात में एचएमपीवी के अब तक 3 केस आ चुके हैं। इनमें दो बच्चे हैं, जबकि एक वृद्ध व्यक्ति शामिल है। हालांकि एक बच्चे को हॉस्पिटल से छु‌ट्टी दी जा चुकी है। गुजरात में पहला केस 6 जनवरी को पता चला था और दो माह के बच्चे काे अहमदाबाद के चांदखेड़ा स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल बच्चे को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। गुजरात में दूसरा केस अहमदाबाद के वस्त्रापुर से सामने आया। यहां 80 साल के वृद्ध में एचएमपीवी वायरस पॉजिटिव आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

वहीं तीसरा केस साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील अंतर्गत एक ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक परिवार के 7 वर्षीय बच्चे का है। बच्चे काे तीन दिन पूर्व सर्दी, बुखार और श्वास लेने में तकलीफ के चलते जिले के हिम्मतनगर के बेबीकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बच्चे की एक्सरे रिपोर्ट की, जिसमें न्यूमोनिया के लक्षण पाए गए। बाद में सैम्पल काे निजी लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया। गुरुवार काे आई जांच रिपोर्ट में बच्चे में एचएमपीवी पॉजिटिव की पुष्टि हुई। इस रिपाेर्ट की जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी गई। जिसके बाद साबरकांठा जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चे का सैम्पल लिया और उसे गांधीनगर और अहमदाबाद लैब भेजा। वहां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

बेबीकेयर हॉस्पिटल की मेडिकल ऑफिसर डॉ स्मृति मेहता ने बताया कि तीन दिन से बच्चा अस्पताल में भर्ती है। वर्तमान में बच्चा आईसीयू के वेंटीलेटर पर है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उसका इलाज किया जा रहा है। बच्चे की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।