लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बुधवार सुबह ब्लॉक लखीमपुर के कई परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय चिमनी में पहुंचीं डीएम ने शैक्षिक गुणवत्ता परखी। उन्होंने टीचर की तरह क्लास लेकर विद्यार्थियों को पढ़ाया। उनसे दो और चार का पहाड़ा सुनने के साथ ब्लैकबोर्ड पर लिखवाकर शिक्षा की गुणवत्ता परखी।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। काफी देर तक बच्चों से संवाद किया। डीएम मैडम को अपने बीच देखकर बच्चे उत्साहित दिखे। डीएम ने परिषदीय विद्यालय आधाचाट, चिमनी, पिपरिया में शिक्षा की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डीएम ने प्रधानाध्यापकों को अभिभावकों से संपर्क कर छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।