मुंगेली/ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जो त्वरित निर्णय ले रहे हैं जिनका हर कोई कायल हैं, भुपेश बघेल ने अभी हाल ही में पेश किए बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा, जिससे विपक्षियों को भी कोई विशेष विरोध करने का मौका नहीं मिला। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने की अवधारणा को पूरा करने के लिए सभी नगरीय निकायों के पदाधिकारियों की वर्तमान वित्तीय शक्तियों को दोगुना करने की घोषणा की हैं। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों की मेहनत का ही नतीजा है कि हमारे राज्य ने तीन बार लगातार देश के स्वच्छतम प्रदेश का ख़िताब हासिल किया है, इसीलिए मैं आज प्रदेश के महापौरों, सभापति, नगर पालिका एवं पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी पार्षदों के मानदेय को दोगुना करने की घोषणा करता हूं।
मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद मुंगेली नगर पालिका के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी सहित पार्षदों ने उनका आभार प्रगट किया हैं। नपाध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में विकास के लिए 5 करोड़ एवं अध्यक्ष निधि को प्रति वर्ष 25 लाख से बढ़ाकर 37 लाख 50 हजार किया गया हैं साथ ही अध्यक्ष एवं पार्षदों का मानदेय दोगुना किया गया हैं जिससे उन्होंने नगर पालिका परिषद मुंगेली की ओर से मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।