Home धर्म गणगौर महोत्सव 4 व 5 अप्रेल को,माहेश्वरी समाज ने शुरू की तैयारी

गणगौर महोत्सव 4 व 5 अप्रेल को,माहेश्वरी समाज ने शुरू की तैयारी

114
0

रायपुर। महापर्व गणगौर के अवसर पर माहेश्वरी सभा, सदर बाजार द्वारा गणगौर पूजन, शोभायात्रा का आयोजन 4 अप्रेल को सदर बाजार में तथा महाप्रसादी (गोठ) का आयोजन 5 अप्रेल को माहेश्वरी भवन, डुंडा में आयोजित होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुवे सभा के अध्यक्ष सम्पत काबरा ने बताया कि राजस्थानी संस्कृति का महापर्व गणगौर पूजा हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया को की जाती है। यह पर्व विशेष रूप से महिलाएं रखती हैं। इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने पति की दीघार्यु के लिए व्रत रखती हैं। अविवाहित कन्याएं मनोवांछित वर प्राप्त करने के लिए गणगौर पूजा करती हैं। इस दिन माता पार्वती जी को गौरा जी और भगवान शिव जी को ईसर जी के स्वरूप में पूजा की जाती है। समाज में कोविड काल के बाद इस साल काफी हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाये जाने की तैयारी शुरू हो गई है।