Home मनोरंजन विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी ने 7 साल के बाद...

विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी ने 7 साल के बाद ‘दीवानियत’ सीरियल से किया कमबैक

2
0

मुंबई

'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी ने 7 साल के बाद 'दीवानियत' सीरियल से कमबैक किया था। लेकिन एक महीने के बाद ही उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपनी हेल्थ का हवाला दिया है।

'दीवानियत' सीरियल में अब विवियन डीसेना की जगह एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर ने उनकी जगह ली है। अपने शो से बाहर निकलने के बारे में वाहबिज ने कहा कि ये एक मुश्किल फैसला था। मेकर्स और उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है।

हेल्थ इश्यूज के कारण छोड़ा सीरियल
उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी हेल्थ समस्याओं के कारण शो छोड़ना पड़ा। मुझे डायबिटीज है और मुझे एक संतुलित लाइफस्टाइल की जरूरत है। ये शो मेरी हेल्थ पर भारी पड़ रहा था। इस समय चल रहे ट्रैक के लिए मुझे लंबे समय तक शूटिंग करनी थी। मैं एक्साइटेड थी, क्योंकि मैं इस शो से 7 साल बाद वापसी कर रही थी, लेकिन ठीक है… लाइ आगे बढ़ती रहती है।'

तन्वी ठक्कर ने ली जगह
अब इस शो में तन्वी ठक्कर नजर आएंगी, जोकि असल जिंदगी में वाहबिज की दोस्त हैं। इस पर वाहबिज ने कहा, 'मैं खुश हूं कि तन्वी मेरी जगह ले रही है।' दिलचस्प बात ये है कि तन्वी को पहले वाहबिज की बहन की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने 18 महीने के बेटे के कारण मना कर दिया था। अब उन्होंने कहा, 'दोस्त होने के नाते हमने इस पर चर्चा की और उन्होंने मुझे इसे करने के लिए प्रेरित किया।'ॉ

बबीता चौधरी के रोल में तन्वी
तन्वी को 'दीवानियत' सीरियल में बबीता चौधरी के रोल में देखा जाएगा। वहीं वाहबिज अपनी सेहत पर ध्यान दे रही हैं। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here