मैरी कॉम, एनएच-10 जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाकर फैंस का दिल जीतने वाले दर्शन कुमार अब फिर चर्चा में हैं। इस बार ‘द कश्मीर फाइल्स’ में उनके किरदार कृष्णा पंडित की जमकर तारीफ हो रही है। हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदार करने की चाहत रखने वाले ऐक्टर पर इस फिल्म का गहरा असर पड़ा। शूटिंग के दौरान वह रात को अचानक उठकर रोने लग जाते थे। फिर बाद में दो हफ्ते का ब्रेक लेकर उन्होंने अपनी दशा सुधारी। इस दौरान दर्शन ने फिल्म से जुड़े अनुभव, करियर, सोशल मीडिया और लखनऊ समेत कई अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की।
700 पीड़ित परिवारों के देखे वीडियोज
जब मुझे कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया कि पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री मुझे अपनी फिल्म में बतौर लीड कैरेक्टर शामिल करना चाहते हैं तो मैं काफी उत्साहित हो गया था। उन्होंने मुझे करीब 700 लोगों के वीडियोज दिखाए, जिनके परिवार में किसी ना किसी के साथ कुछ न कुछ घटित हुआ था। मैंने उन वीडियोज में जो देखा था, वही दर्द मुझे स्क्रिप्ट पढ़कर महसूस हुआ। बहुत खूबसूरती से इसकी कहानी को तैयार किया गया। यह सच्ची घटना है इसलिए उम्मीद तो थी कि लोगों का प्यार मिलेगा और लोग इस कहानी को जानने की कोशिश करेंगे लेकिन इस तरह से सुनामी आ जाएगी इसकी उम्मीद नहीं थीं। अभी तो मुझे सपने जैसा ही लग रहा है कि लोग कृष्णा पंडित को इतना प्यार दे रहे हैं।