Home विदेश ‘ट्रंप ने एक चौथाई इंच से भी कम दूरी से मौत को...

‘ट्रंप ने एक चौथाई इंच से भी कम दूरी से मौत को चकमा दिया’

7
0

वॉशिंगटन.

रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प गोली के घाव से उम्मीद के मुताबिक ठीक हो रहे हैं। ट्रंप के पूर्व डॉक्टर ने यह जानकारी दी। डोनाल्ड ट्रंप पर 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था उस हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे थे और गोली उनके दाहिने कान को छूकर निकल गई थी। ट्रंप के पूर्व डॉक्टर ने बताया कि जानलेवा हमले में ट्रंप का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है क्योंकि उन्होंने महज एक चौथाई इंच से भी कम की दूरी से मौत को चकमा दिया।

डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व डॉक्टर डॉ. रोनी एल जैक्सन ने कहा कि 'वह और पूरी दुनिया, ट्रंप पर हत्या के प्रयास के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में बहुत चिंतित थे। मैं उस शाम देर से बेडमिंस्टर, न्यू जर्सी में उनसे मिला, ताकि व्यक्तिगत रूप से उनका हालचाल जान सकूं। उसके बाद से मैंने प्रतिदिन उनके घाव का मूल्यांकन और उपचार किया है।' डॉक्टर ने कहा, 'वह ठीक हैं। जैसा कि पूरी दुनिया ने देखा कि हत्यारे की उच्च शक्ति वाली राइफल से ट्रंप के दाहिने कान में गोली लगी।' डॉ. जैक्सन ने बताया कि गोली उनके सिर में घुसने से एक चौथाई इंच से भी कम दूरी पर निकल गई और उनके दाहिने कान के ऊपर लगी, जिससे 2 सेमी चौड़ा घाव हो गया जो कान की कार्टिलाजिनस सतह तक फैल गया।'

'ट्रंप का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं'
उन्होंने कहा कि 'शुरू में काफी रक्तस्राव हुआ और उसके बाद पूरे ऊपरी कान में सूजन आ गई। अब सूजन ठीक है और घाव भी ठीक हो रहा है। ट्रंप के सिर का सीटी स्कैन किया गया था और आगे भी उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जाएगी। खासकर ट्रंप के सुनने की क्षमता की जांच होती रहेगी।' डॉक्टर जैक्सन ने कहा कि 'मैं बेहद आभारी हूं कि जानलेवा हमले में उनकी जान बच गई और ये एक चमत्कार से कम नहीं है।'

बाइडन की तबीयत में आ रहा सुधार
कोरोना संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की तबीयत में तेजी से सुधार आ रहा है और वह राष्ट्रपति पद के कर्तव्यों को भी पूरा कर रहे हैं। व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन सी ओ कॉनर ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन कोरोना के वैरिएंट केपी .2.3 से संक्रमित हैं और इसी वैरिएंट से अमेरिका में 33 प्रतिशत संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। डॉक्टर ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन पैक्सलोविड नामक दवाई खा रहे हैं। अभी उन्हें खांसी और गला बैठने जैसी समस्या हो रही है, लेकिन उनके लक्षणों में लगातार सुधार हो रहा है। बता दें कि बाइडन को 17 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाया गया था। जब राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है और बाइडन की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं, ऐसे में बाइडन कोरोना की वजह से आइसोलेट हैं और फिलहाल अपने डेलावेयर स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here