Home देश सौगात : मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे किसानों के खातों में...

सौगात : मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे किसानों के खातों में राशि डालने की बात कही

10
0

नई दिल्ली

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर किसानों के लिए नई सौगात लेकर आए हैं. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है और सीधे किसानों के खातों में राशि डालने की बात कही है. आखिर क्या है यह ऐलानय़ क्या है बड़ी सौगात? आपको विस्तार से इस रिपोर्ट में हम बताएंगे.

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और अब केंद्र सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब से अपना मंत्रालय संभाला है, वह किसानों की आय दुगनी से चौगुनी करने की कवायत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लगातार बैठकों का सिलसिला उनके दफ्तर में जारी है. इस बीच शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा ऐलान किया है और यह ऐलान किया है उन किसानों के लिए, जो ऑर्गेनिक यानी कि जैविक खेती करते हैं.

3 सालों  तक किसानों के खाते में डलेगी राशि

एक कार्यक्रम में संबोधन देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह तमाम किसान, जो जैविक खेती करते हैं उनको प्रोत्साहन देने के लिए 3 साल तक उनके खातों में सरकार सीधी राशि डालेगी.  कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने ऐलान करते हुए कहा, "जो किसान प्राकृतिक खेती करना शुरू करेगा यह बात सच है कि पहले साल दूसरे साल क्योंकि कि जब तक जमीन वैसी है, तो उत्पादन थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन तीसरे साल तक आकर वो पूरा रिकवर हो जाता है. इसलिए 3 साल तक किसान को कम से कम हम कंपनसेटर के लिए कुछ पैसा सीधे उसके खाते में डालेंगे. "

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here