Home मध्यप्रदेश माइक्रोसॉफ्ट आउटरेज की समस्या हल हुई, हवाई यातायात हुआ बहाल

माइक्रोसॉफ्ट आउटरेज की समस्या हल हुई, हवाई यातायात हुआ बहाल

9
0

भोपाल
 माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज के कारण भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से हवाई शुक्रवार को हवाई प्रभावित हुआ था। तीन उड़ानें निरस्त करनी पड़ी थी। यात्रियों के ई-बोर्डिंग पास भी नहीं निकल रहे थे। शनिवार सुबह से हवाई यातायात में सुधार होना शुरू हो गया है। आज सुबह इंडिगो की मॉर्निंग दिल्ली फ्लाइट निरस्त कर दी गई, लेकिन बाकी उड़ानें समय पर पहुंची। अब वेब बोर्डिंग पास भी निकलने लगे हैं।
राजा भोज एयरपोर्ट पर शनिवार को सुबह से यात्री आने शुरू हो गए थे। इंडिगो ने दिल्ली उड़ान निरस्त होने की सूचना पहले ही यात्रियों को दे दी थी। इंडिगो काउंटर पर अब ई-बोर्डिंग पास भी निकल रहे हैं। ट्रैवल एजेंट जीतू आसवानी के अनुसार ऑनलाइन बोर्डिंग पास भी अब निकलने शुरू हो गए हैं। हालांकि इंडिगो की वेबसाइट पर अभी कुछ चेतावनी आ रही है।

यात्रियों को सजग किया जा रहा
इंडिगो की वेबसाइट पर बुकिंग करने से पहले एक संदेश आ रहा है, ताकि यात्री सजग रहे। इंडिगो के प्रबंधन के अनुसार जिस वैश्विक रुकावट के कारण परिचालन संबंधी कठिनाइयां पैदा हुईं, वह लगभग हल हो गई है। सामान्य परिचालन बहाल करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। हालांकि, ग्राहकों को अभी भी कुछेक देरी और शेड्यूल में व्यवधान का अनुभव हो सकता है। इंडिगो ने यात्रियों से कहा है कि हवाईअड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति यहां जांच लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here