Home देश आज Amarnath Yatra के लिए 23वां जत्था रवाना, अब तक 3.75 लाख...

आज Amarnath Yatra के लिए 23वां जत्था रवाना, अब तक 3.75 लाख श्रद्धालुओं ने किए पवित्र गुफा के दर्शन..

7
0

जम्मू
 यहां भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से 'बम बम भोले' के जयकारों के बीच 3471 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था शनिवार को अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।तीर्थयात्री 114 वाहनों के बेड़े में पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों के लिए रवाना हुए। बालटाल के लिए 1073 और पहलगाम के लिए 2398 तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आधार शिविर से रवाना हुए।
पिछले साल, 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए। 52 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।

23वें जत्‍थे में 93 साधु और 34 साध्वियां शामिल

तीर्थयात्रियों के 23वां जत्थे में 93 साधु और 34 साध्वियां भी शामिल हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में 114 वाहनों के काफिले में सुबह तीन बजे भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।

अमरनाथ यात्रा के हैं दो मार्ग

2,398 तीर्थयात्री अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे मार्ग के माध्यम से वार्षिक तीर्थयात्रा करने के लिए पहलगाम पहुंचेंगे। साथ ही 1,073 ने गांदरबल जिले में छोटे लेकिन 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग को चुना है।

19 अगस्‍त को समाप्‍त होगी यात्रा

इस वर्ष अब तक 3.75 लाख से अधिक तीर्थयात्री गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के लिंग के दर्शन कर चुके हैं। पिछले वर्ष 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने मंदिर में दर्शन किये। यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होने वाली है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here