Home छत्तीसगढ़ महासमुंद की बाल वैज्ञानिक चंचल की चर्चा अमेरिकी मैग्जीन के भारतीय संस्करण...

महासमुंद की बाल वैज्ञानिक चंचल की चर्चा अमेरिकी मैग्जीन के भारतीय संस्करण ‘हाईलाइट्स चैम्प्स’ में

10
0

महासमुंद

जिले के शासकीय आशीबाई गोलछा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दस छात्राओं ने आजादी सेट 1 व 2 के लिए प्रोग्रामिंग का कार्य किया था. इन छात्राओं की लीडर चंचल साहू से अमेरिकी मैग्ज़ीन के भारतीय संस्करण “हाईलाइट्स चैम्प्स” ने साक्षात्कार लिया है.

शासकीय आशीबाई गोलछा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद की दस छात्राएं अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से आजादी सेट 1 व 2 के लिए प्रोग्रामिंग करने वाली देश भर की 750 छात्राओं में से थी. इन छात्राओं की लीडर चंचल साहू वर्तमान में तुमगांव स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा है, जिसका साक्षात्कार अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाल पत्रिकाओं में से एक “हाईलाइट्स” के भारत में दिल्ली से प्रकाशित “हाईलाइट्स चैम्प्स” के मई 2024 के अंक में प्रकाशित हुआ है.

चंचल के साक्षात्कार से स्कूल के साथ नगर में खुशी का माहौल है. भविष्य में एमबीबीएस डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करने वाली चंचल साहू अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन, माता-पिता को देते हुए कहा कि हमें काफी खुशी मिली है और शासकीय स्कूलों की शहर या गांव की छात्राओं को आगे आने का मौका मिलता है, तो जरूर आगे आए और अपनी जिज्ञासा को पूरा करते हुए महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here