Home मध्यप्रदेश गरिमा में प्रथम अवसर में ही उत्तीर्ण की आईसीए आई की परीक्षा

गरिमा में प्रथम अवसर में ही उत्तीर्ण की आईसीए आई की परीक्षा

12
0

मंडला

कल दिनांक 26 दिसंबर 2024 आईसीए आई के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में जिले की छात्रा कुमारी स्तुति चौरसिया ने CA फाइनल परीक्षा को प्रथम अवसर में ही उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता के साथ जिले का नाम रोशन किया है स्तुति ने परीक्षा में 600 में से 384 अंक प्राप्त किया है स्तुति शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर में पदस्थ श्री रविंद्र कुमार चौरसिया एवं श्रीमती शशि किरण चौरसिया के सुपुत्री हैं विदित हो की होनहार स्तुति ने 12वीं में केंद्रीय परीक्षा बोर्ड में कॉमर्स संकाय में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था और उस समय उन्होंने CA बनने का संकल्प लिया था जो आज उन्होंने कर दिखाया है स्तुति को उनके माता-पिता दादी और सभी संबंधित रिश्तेदार और मित्र गणों ने साधुवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here