Home छत्तीसगढ़ IPL के पहले मैच में ही सट्टेबाज गिरफ्त में

IPL के पहले मैच में ही सट्टेबाज गिरफ्त में

96
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट

मुम्बई और दिल्ली के क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा ले रहा सट्टेबाज गिरफ्तार…..

एक LED टीवी, 2 मोबाइल, केलकुटर, ₹8000 नकद समेत करीब 2 लाख रूपये का सट्टे का हिसाब जप्त…..

प्रदेश के जिलों से लेकर महानगर दिल्ली, मुम्बई तक जुड़े क्रिकेट सट्टा के तार…..

एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर टीआई मनीष नागर खंगाल रहे बड़े खाईखाल के सट्टा कनेक्शन…..

रायगढ़आईपीएल लीग 2022 के प्रारंभ होने के साथ ही क्रिकेट सट्टा खेलाने वाले सक्रिय हो जाते हैं जिस पर कार्रवाई के लिये एसपी अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को मुखबिर लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । विशेषकर शहर में ऐसे मामले ज्यादा सामने आते हैं जिसे लेकर एडशिनल एसपी लखन पटले एवं सीएसपी योगेश कुमार पटेल द्वारा शहर के प्रभारियों को पुराने सक्रिय सट्टा-पट्टी लिखने वालों की खोज खबर लेने निर्देशित किया गया था ।

               इसी क्रम में रविवार के शाम कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को उनके लगाये मुखबिर से सूचना मिली कि तुर्कापारा चांदनी चौक में रहने वाला जुबेर अली नाम का व्यक्ति  *आईपीएल लीग के मुंबई इंडियन Vs दिल्ली कैपिटल क्रिकेट मैच* के दौरान मोबाइल पर ग्राहकों से संपर्क कर रुपए हार जीत का सट्टा लिख रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली हमराह सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, महिला प्रधान आरक्षक समुद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा के साथ सुनियोजित तरीके से मौके पर जाकर सट्टा रेड कार्यवाही किया गया । मौके पर जुबेर अली मोबाइल व टीवी के जरिए लाइव मैच पर सट्टा लगाने वालों से पर्ची में सट्टा नोट कर रहा था । पुलिस द्वारा आरोपी के घर पर *1 सैमसंग कंपनी का एलइडी 80 इंच टीवी, 2 नग पावर स्पीड, 5 नग मोबाइल चार्जर, 1 केलकुलेटर, 4 नग मोबाइल स्टैंड, 2 मोबाइल (माइक्रोमैक्स कंपनी का कीपैड + सैमसंग कंपनी का टच मोबाइल) एवं नगदी रकम ₹8,000* तथा क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब लिखा हुआ एक पर्ची  जिसमें *₹1,80,000 का  हिसाब* है  जिन्हें गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है । *आरोपी जुबेर अली पिता जाकिर अली 30 साल निवासी तुर्की पारा चांदनी चौक थाना कोतवाली रायगढ़* पूछताछ में कई बड़े खाई वालों का नाम बताया है  जिनमें दिल्ली और मुंबई के लोग भी है । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा शहर में सक्रिय हर एक सट्टा- लिखने वालों तथा बड़े खाईवालों पर कार्यवाही के निर्देश टीआई मनीष नगार को दिया गया है । थाना प्रभारी कोतवाली मुखबिरों के साथ अपने स्टाफ को भी बड़े खाईवालों की सूचनाएं एकत्रित करने लगाया गया है, जल्द  ही क्रिकेट सट्टा पर और बड़ी कार्रवाई की जावेगी ।