Home मनोरंजन शराब छोड़े आठ वर्ष हो गए, जीवन काफी बदल गया: पूजा भट्ट

शराब छोड़े आठ वर्ष हो गए, जीवन काफी बदल गया: पूजा भट्ट

3
0

मुंबई,

नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सोमवार को कहा कि उन्हें शराब से दूरी बनाए आठ वर्ष हो गए और इस पूरी यात्रा में जीवन काफी बदल गया है। ‘डैडी’, ‘दिल है कि मानता नहीं’ और ‘सड़क’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए मशहूर पूजा भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर जीवन से जुड़ी यह जानकारी साझा की।

पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी सेल्फी साझा की जिसमें लिखा हुआ था, ‘‘आज शराब छोड़े आठ वर्ष हो गए। शुक्रिया, मेहरबानी, करम।’’ इस पोस्ट में उन्होंने स्कॉटलैंड के लेखक जोहान हैरी का एक उद्धरण भी साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ ‘तुम अकेले नहीं हो, हम तुमसे प्रेम करते हैं।’ हमें नशे के आदी लोगों के प्रति सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत तौर पर इसी प्रकार का बर्ताव करना चाहिए।’’

भट्ट ने लिखा, ‘‘हम नशा करने वालों के लिए सौ वर्षों से नफरत के गीत गाते आ रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें हमेशा से ही उनके लिए प्रेम गीत गाने चाहिए थे… क्योंकि नशे की लत का विपरीत संयम नहीं है, बल्कि नशे की लत का विपरीत संबंध है। जोहान हैरी।’’

पूजा भट्ट ने शराब पीने की अपनी लत के बारे में कई बार खुलकर बात की है। भट्ट ने कहा था कि उन्हें लगा कि वह ‘‘लत के जाल में फंस गई हैं और इससे बाहर निकलने का एकमात्र तरीका यही है कि मैं खुद इसे स्वीकार करूं’’ और बस फिर मैंने शराब पीनी छोड़ दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here