Home देश सूरत के 20 कारीगरों का बड़ा कमाल, 8 कैरेट के चमचमाते हीरे...

सूरत के 20 कारीगरों का बड़ा कमाल, 8 कैरेट के चमचमाते हीरे पर पीएम मोदी की छवि उकेरी

9
0

सूरत
गुजरात के सूरत में हीरा बनाने वाली कंपनी के कारीगरों ने बड़ा कमाल कर दिखाया है। उन्होंने 8 कैरेट के हीरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि उकेरी है। यह आभूषण शहर में एक प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है।

एसके कंपनी द्धारा तैयार किया गया हीरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को हीरा एसके कंपनी द्धारा तैयार किया गया है। कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि हीरा प्रारंभ में 40 कैरेट का लेब्रोन हीरा था। हालांकि, इसे आकार देने और पॉलिश करने के बाद इसका आकार 8 कैरेट कर दिया गया।

20 कारीगरों द्वारा तैयार किया गया
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की छवि वाला हीरा लगभग एक महीने में करीब 20 कारीगरों द्वारा तैयार किया गया। प्रबंधक ने यह भी बताया कि हीरा 'मेक इन इंडिया' के सिद्धांतों के अनुसार तैयार किया गया था और यह पर्यावरण के अनुकूल था। यह आभूषण सूरत की प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बन गया, जिसे गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संगवी ने भी देखा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here