Home छत्तीसगढ़ डॉ. बलविंदर सिंह ने किया परिवार और शहर का नाम रोशन…MD मेडिसिन...

डॉ. बलविंदर सिंह ने किया परिवार और शहर का नाम रोशन…MD मेडिसिन के लिए हुए चयन…परिजनों और शहरवासियों में हर्ष…

439
0

रायपुरमुंगेली/ आज का दिन गुम्बर एवं छाबड़ा परिवार के लिए बहुत ही बड़ा खुशी का दिन साबित हुआ, कारण यह है कि कुलवंत सिंह गुम्बर(पिता)तथा गुरजीत कौर(माता) का होनहार बेटा डॉ बलविंदर सिंह गुम्बर जो कि बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहा है उसने पहली प्रयास में ही एमडी मेडिसीन में चयन होकर बड़ी सफलता प्राप्त कर ली है बलविंदर ने ये उपलब्धि रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से प्राप्त की है,उनके इस सफलता से पूरा परिवार सहित समाज में भी हर्ष व्याप्त है और बलविंदर को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है वही मुंगेली के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बलविंदर सिंह गुम्बर के मामा रविंदर सिंह छाबड़ा ने बताया कि बलविंदर बचपन से बहुत ही मेघावी छात्र रहा है उसने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नगर के जेसीज पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है जिसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई रायपुर से की है, मेडिकल कॉलेज में उनके मिले इस सफलता के बाद सभी ने इस होनहार छात्र की तारीफ करते हुए समाज के नाम को रौशन करने वाली उपलब्धि बताया है,साथ ही मुंगेली में भी उनके मामापक्ष से वरिष्ट अधिवक्ता रविंदर सिंह छाबड़ा एवं पवनजीत सिंह छाबड़ा ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है