Home मध्यप्रदेश थांदला नगर की ग्रामीण बैंक में नकली सोना रखकर 73 खाताधारकों के...

थांदला नगर की ग्रामीण बैंक में नकली सोना रखकर 73 खाताधारकों के नाम से लिया 2.32 करोड़ रुपए का लोन

7
0

झाबुआ
जिले की थांदला नगर की ग्रामीण बैंक शाखा में नकली सोना गिरवी रख करोड़ों रुपए का लोन निकालने का मामला सामने आया है। बैंक के मूल्यांकनकर्ता अरविंद नायक ने 73 खाता धारकों के नाम से नकली आभूषण गिरवी रखवाकर 2.32 करोड़ की चपत बैंक को लगाई है।

दरअसल, बैंक ने ऐसे व्यक्ति को मूल्यांकनकर्ता बना दिया जिसने 6 महीने पहले ही ज्वैलरी का व्यापार शुरू किया था। बैंक में मूल्यांकनकर्ता नियुक्त होने के कुछ समय बाद उसने दुकान भी बंद कर दी। मामला सामने आने के बाद बैंक ने कुछ समय तक रुपए वापस लाने की कोशिश की। इस दौरान कुछ राशि मूल्यांकनकर्ता ने लौटाई भी। लेकिन अधिकांश राशि अटक गई।
अब ब्रांच मैनेजर के आवेदन पर थांदला पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी अरविंद नायक को गिरफ्तार कर लिया है। बैंक ने दो पूर्व मैनेजर को पहले ही सस्पेंड कर दिया है। शाखा प्रबंधक प्रवीण मरमट के आवेदन पर प्रकरण दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here