Home मध्यप्रदेश चौरसिया नवयुवक मंडल के अध्यक्ष बने दीपक चौरसिया

चौरसिया नवयुवक मंडल के अध्यक्ष बने दीपक चौरसिया

8
0

मंडला
चौरसिया समाज मंडला के नवयुवक मंडल का चुनाव आज दादी की बाघिया में संपन्न हुआ । जिसमें समाज के नवयुवकों के बड़े उत्साह के साथ शिरकत की। आज नए अध्यक्ष के साथ – साथ नई कार्यकारिणी का भी गठन चुनाव में किया गया । इस चुनाव में युवाओं ने समाज की समस्याओं के निवारण और समाज के विकास के लिये खुलकर अपने पक्ष रखे और अध्यक्ष के साथ साथ कार्यकारिणी का चुनाव किया।
यह कार्यक्रम समाज के वरिष्ठ नागरिकों विजय चौरसिया,अत्तू चौरसिया, अरुण चौरसिया, आनंद चौरसिया , प्रमोद पप्पू चौरसिया (बम्हनी) , अमित चौरसिया, पप्पू चौरसिया , नवीन चौरसिया की निगरानी में किया गया।

इस चुनाव में दीपक चौरसिया (दीप्पु) को नवयुवक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया इनके साथ साथ मनीष चौरसिया और दीपांशु चौरसिया को उपाध्यक्ष, अनिकेत चौरसिया को सचिव नियुक्त किया गया । कार्यकारिणी में महासचिव के पद के लिये आदित्य चौरसिया और शिवम् चौरसिया , संयुक्त सचिव के पद के लिए सचिन चौरसिया और एड सैंकी चौरसिया को नियुक्त किया गया साथ ही साथ कोषाध्यक्ष के पद में ऋषभ चौरसिया को और इनका सहयोग करने के लिये उपकोषाध्यक्ष के पद में सुलभ चौरसिया को नियुक्त किया गया । संगठन मंत्री के पद में मयूर चौरसिया , प्रथमेष मोदी , तुषार चौरसिया , प्रचार मंत्री के पद के लिए आयुष चौरसिया और निशांत चौरसिया को तथा सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में शिवम् चौरसिया मनु और एकांत चौरसिया को नियुक्त किया गया । साथ ही साथ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शिवांश चौरसिया, आकाश दीप चौरसिया, रिंकू चौरसिया , अर्पित चौरसिया , यश चौरसिया , अमित चौरसिया को नियुक्त किया गया।