Home विदेश यूक्रेन में रिपोर्टिंग के दौरान रूसी बमबारी में रूस की पत्रकार की...

यूक्रेन में रिपोर्टिंग के दौरान रूसी बमबारी में रूस की पत्रकार की मौत, सरकार के खिलाफ करती थीं रिपोर्टिंग

48
0

कीव। रूस के न्यूज आउटलेट द इंसाइडर की खोजी पत्रकार की यूक्रेन में रूसी हमले में मौत हो गई है। यूक्रेन की राजधानी में जब रूसी सेना ने बमबारी की तो पत्रकार ओक्साना बॉलिना की मौत हो गई। ओक्साना पहले रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नेवालिनी के लिए भी काम कर चुकी हैं। जिस वक्त ओक्साना रूसी हमले से हुई तबाही को शूट कर रही थीं उसी वक्त रूसी बमबारी हुई, जिसमे उनकी मौत हो गई। इस दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई, जबकि दो लोग इसमे घायल हो गए।
विपक्षी नेता एलेक्सी की एंटी करप्शन फाउंडेशन में भी बॉलिना ने काम किया था, इस संस्था को पिछले साल रूस ने उग्रवादी संगठन करार दिया था। जिसकी वजह से बॉलिना को देश छोड़ना पड़ा था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने रूस में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी रिपोर्टिंग द इंसाइडर के लिए जारी रखी। न्यूज एजेंसी द इंसाइडर की ओर से कहा गया है कि रूस ने एक महीने पहले यूक्रेन पर हमला किया, इस दौरान बॉलिना ने कीव और लविव से कई रिपोर्ट फाइल की। बॉलिना की मौत पर न्यूज एजेंसी ने उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरा शोक जाहिर किया है।