नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में शराब कारोबारी विजय माल्या की याचिका की सुनवाई मंगलवार को टल गई। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई आज स्थगित कर दी। अब इस मामले की सुनवाई होली की छुट्टी के बाद होगी। माल्या ने भारत में अपनी संपत्ति जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शुरू की गई कार्रवाई के खिलाफ याचिका दाखिल की है।
बता दें, माल्या पर सरकारी बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय को उसकी तलाश है। जबकि माल्या लंदन से कह रहे हैं कि- मैं हाथ जोड़कर बैंकों से अनुरोध करता हूं कि वह अपना शत प्रतिशत मूल धन हमसे तुरंत ले सकते हैं।
अपनी दलील में माल्या ने क्या कहा
अपनी दलील में माल्या ने कहा था कि वह केवल उन अनियमितताओं का अटैचमेंट चाहते थे जो किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित हैं। बता दें कि पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट ने जनवरी 2019 में माल्या को आर्थिक भगोड़ा घोषित किया था। माल्या पर बैंकों के 9000 करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप है। वह मार्च 2016 में ही लंदन भाग गया था।