Home छत्तीसगढ़ पेशी में पहुँचे भगवान शंकर तहसील कार्यालय

पेशी में पहुँचे भगवान शंकर तहसील कार्यालय

95
0

रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
अधिकारी नही होने पर मिली अगली डेट
13अप्रैल को होगी फिर पेशी
रायगढ।
तहसील न्यायालय में आज उस वक़्त हड़कम्प मच गई थी जब पेशी में भगवान शंकर उपस्थित हुए। जी हां सुनने में आश्चर्य जरूर लग रहा है लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है। दरअसल जमीन विवाद को लेकर हाई कोर्ट के निर्देश पर तहसील न्यायालय से जमीन का सीमांकन किया गया था। सीमांकन के बाद अतिक्रमण करने के आरोप में शंकर मंदिर सहित 10 लोगो को तहसील न्यायालय से नोटिस जारी कर कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। आज पेशी की डेट होने पर जिन्हें नोटिस मिला था वे तो तहसील न्यायालय पंहुचे ही थे साथ ही मंदिर से शिव लिंग को भी ले आये। इधर तहसील न्यायालय में बवाल मचने की सभावना को देखते हुए तहसीलदार ने पेशी की तारीख को आगे बढ़ा कर सभी न्यायालय से नदारद हो गए। इधर मोहल्लेवासियों का कहना है कि भगवान शंकर को नोटिस दिया गया था साथ ही कोर्ट में उपस्थित नही होने पर 10 हज़ार का जुर्माना लगाने की बात कही गई थी। यही वजह है कि शिव लिंग को भी पेशी में मोहल्लेवासियों द्वारा लाया गया है।