Home छत्तीसगढ़ रेप पीड़िता को समझौता के लिए दबाव बनाने और आरोपी को बचाने...

रेप पीड़िता को समझौता के लिए दबाव बनाने और आरोपी को बचाने के मामले में टीआई निलंबित…पीड़िता और टीआई के बीच हुए बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल…न्यायालय से मामले के आरोपी की अग्रिम जमानत खारिज…

380
0

रायपुर/ सिटी कोतवाली के निरीक्षक संजीव ठाकुर को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है। उक्त मामले में सिटी कोतवाली के अंतर्गत 26 वर्षीय पीड़ित युवती ने सीएएफ के जवान के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर मुंगेली कोतवाली पुलिस द्वारा दुष्कर्म का अपराध क्रमांक 80/22 धारा 376 भादवि का भी दर्ज किया गया था। मामले में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था, जिससे पीड़िता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर शिकायत करती रही। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरार हो गया था, जिसकी खोजबीन पुलिस द्वारा की जा रही थी। इस मामले में एक नया मोड़ आ गया हैं जहाँ पीड़िता और कोतवाली के तत्कालीन थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के बीच हुए बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है ऑडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वायरल ऑडियो के अनुसार टीआई संजीव ठाकुर पीड़ित युवती को मामले के आरोपी व्यक्ति का उपभोग करने की सलाह दिया गया। पीड़िता द्वारा सलाह नहीं मानने पर टीआई ने ऑडियो में नाराजगी भी व्यक्त की साथ ही कहा मेरा बात नहीं माने तो मुझे बहुत दुख हुआ, आप जो करना है करो मैं सामने वाले को अपनी अग्रिम जमानत कराने के लिए कह देता हूं। इसके साथ ही पीड़िता को कहा गया कि तुम पैसा चाहिए तो बता दो, जितना पैसा चाहते हो तो मै दिलवा दूंगा। इस ऑडियो में थाना प्रभारी संजीव ठाकुर पीड़िता से कह रहे है कि तुम मेरे से स्टाम्प पेपर में लिखित ले लो, वह व्यक्ति शादी कर लेगा तो तुम जीवन भर सुखी नहीं रहोगे। पीड़िता ने इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की बात कहते हुए उसको मैं सजा दिलाने की बात कही, लेकिन नगर निरीक्षक संजीव ठाकुर ने कहा कि उसकी सजा यही है कि आपराधिक मामल दर्ज कराकर जीवन भर तुम लड़ो या तो आप उपभोग करो। मेरे ख्याल से उपयोग करना सबसे बेस्ट है। उन लोगो को (आरोपी को) भी बोल देता हूं कि वे अपनी अग्रिम जमानत करा ले। फिर पीड़िता को कहा कि तुम्हें कुछ हासिल नहीं आने वाला है। आपको जीरो बटा सन्नाटा में जाएगा यह भी आपको बता देता हूं। अपने फैमिली अपने भाई लोगों को लेकर आओ और एफआईआर करा लो। उसके बाद टीआई ने पीड़िता से मेडिकल जांच संबंधी सीक्रेट बात की जिसे जानकारों न अनुचित बताया।

युकां नेता ने आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की…

दुष्कर्म पीड़िता द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट में कहा कि घटना 23 जून 2021 की है। पीड़िता ने बताया कि एकलव्य साहू से मेरी मोबाइल से बातचीत होती थी। शादी करूंगा कहते हुए मेरे घर में आया। दोनों ऊपर मंजिल में जाकर बातचीत की। इस दौरान मेरी मर्जी के खिलाफ एकलव्य साहू ने दुष्कर्म किया। अब शादी करने से इंकार कर रहा हैं, आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने की धमकी पीड़िता ने दी हैं।
युकां मुंगेली के अध्यक्ष अजय साहू ने एसपी को 24 मार्च को ज्ञापन देकर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली ने अपने अधिकार का गलत उपयोग करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को बचाने का आरोप लगाया, साथ ही अजय साहू ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर पीड़ित आत्मदाह करने की कोशिश करती हैं तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। साथ ही कोतवाली प्रभारी संजीव ठाकुर को हटाने की मांग की गई थी, दिनांक 24 मार्च को देर शाम तक मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने सिटी कोतवाली प्रभारी संजीव ठाकुर को निलंबित कर दिया।
इस मामले में बलात्कार के आरोपी एकलव्य साहू की दिनांक 24 मार्च को ही अग्रिम जमानत याचिका प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली से खारिज हो गई हैं।