Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-बलरामपुर रामानुजगंज में जर्जर राजमार्ग को लेकर जारी है अनशन, लोगों का...

छत्तीसगढ़-बलरामपुर रामानुजगंज में जर्जर राजमार्ग को लेकर जारी है अनशन, लोगों का मिला समर्थन

5
0

बलरामपुर रामानुजगंज।

बलरामपुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के स्थिति को सुधारने की मांग को लेकर नगर की युवा राहुल जीत सिंह का  अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा आज भी बड़ी संख्या में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, शासकीय कर्मचारी सहित ग्रामीण क्षेत्र एवं बलरामपुर से भी लोग समर्थन करने पहुंचे। धरना के पहले दिन प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार पहुंचे थे, जिन्होंने राष्ट्रीय राज्य मार्ग के एसडीओ से बात करा कर एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ होने की बात कही।

राहुल जीत सिंह के द्वारा लिखित में आश्वासन चाहा जो नहीं मिला जिसके बाद राहुलजीत ने अनशन कार्य प्रारंभ नहीं होने तक अनशन जारी रखने की बात कही। नगर की युवा राहुल जीत सिंह के अनशन को धीरे-धीरे लोगों का जन समर्थन बढ़ते जा रहा है पहले दिन जहां सैकड़ो की संख्या में लोगों ने आकर अनशन का समर्थन किया वहीं आज बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भी आकर अनशन का समर्थन किया। सभी ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे क्षेत्रवासी सड़क की समस्या से हलकान हो रहे हैं एवं राहुल जीत के द्वारा शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए अनशन का सहारा लिया है। प्रशासन को संवेदनशीलता दिखलाते हुए गंभीरता पूर्वक सड़क के मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवाकर अनशन समाप्त करवाए जाने की आवश्यकता है।

अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष का समर्थन
अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन बिहारी सिंह बस मालिक संघ के बिहारी गुप्ता,सत्यानंद पांडे, बबलू सिंह बलरामपुर से मानव मानव सेवा एवं वेलफेयर समिति के अध्यक्ष अमानत अली अपने दर्जनों साथियों के साथ अनशन का समर्थन करने पहुंचे वहीं के वरिष्ठ पार्षद अशोक जायसवाल,सनोज दास, नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी अरविंद दुबे, राजू गुप्ता, माली मालाकार कल्याण समिति के छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रकाश मालाकार , किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे, पार्षद कौशल जैसवाल, नरेश रवि सहित नैतिक विकास संघ के 50 से अधिक युवाओं ने आकर अनशन का समर्थन किया।

महिलाएं भी हुईं सम्मिलित
राहुल जीत सिंह के द्वारा सड़क को ले कर किए जा रहे अनशन में सम्मिलित होने आरागाही, जामवंतपुर ,,बुलगाव,तातापानी, पुरानीकृष्ण नगर केरवासिला सहित अन्य गांव से बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पहुंचकर धरना का समर्थन कर रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे रहने वाली महिलाएं भी जाकर अनशन का समर्थन किया। पड रही कड़ाके के ठंड के बीच पूरी रात राहुल जीत सिंह अनशन पर रहे राहुल जीत सिंह ने कहा कि सड़क की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है तत्काल सड़क का मरम्मत कराया जाना अति आवश्यक है प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है दुर्घटना में लोग मर भी रहे है। लोगों का मिल रहा है अपार समर्थन के ऊर्जा के कारण में अनशन में बैठ पा रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here