Home छत्तीसगढ़ विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे रामचन्द्र

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे रामचन्द्र

111
0

रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
उदयपुर के नाथद्वारा में हो रहा कार्यक्रम
रायगढ़।
विप्र समाज की अंतर्राष्ट्रीय संस्था विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन राजस्थान के उदयपुर के समीप होने जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य सहित जिला रायगढ़ के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा भी शामिल होने के लिए रवाना हो रहे हैं। विप्र फाउंडेशन के महासचिव विजय शर्मा ने बताा कि उदयपुर के समीप राजसमंद जिले के कांकरोली स्थित नाथद्वारा में विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें पूरे देश के सभी राज्य एवं जोन से विप्र समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होने जा रहे हैं। जिला रायगढ़ के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा की सक्रियता एवं संगठन क्षमता के कारण उन्हें भी इस कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ संगठन के द्वारा नाथद्वारा में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन 26 एवं 27 मार्च को आयोजित होने जा रहा है।
दो दिवस में होंगे अनेक कार्यक्रम
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में दो दिवस में विभिन्न कार्यक्रम होने जा रहे हैं। जिसमें मेवाड़ की धरती पर होने वाले सम्मेलन में 26 मार्च को प्रात: 11 से 2 बजे तक अभ्युदय उत्सव मनाया जाएगा। साथ ही 26 मार्च को ही संध्या 4 बजे से सांस्कृतिक उत्सव का भी आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम को विप्र फाउंडेशन 1्र के द्वारा संपादित किया जाएगा। इसके अलावा 27 मार्च को पूरे देश से आए हुए विप्र फाउंडेशन के सभी सदस्यों का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित होगा।
तीर्थ स्थल है नाथद्वारा
राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनूप शर्मा ने बताया कि नाथद्वारा भगवान श्रीनाथ की तीर्थ स्थलीय मानी जाती है। जो राजसमंद जिले में उदयपुर के समीप स्थित है। यह प्रमुख धार्मिक स्थल है। जो बनास नदी के किनारे बसा हुआ है। भगवान विष्णु से संबंधित पुष्टिमार्गीय वैष्णव सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ है। जहां श्रीनाथ जी का भव्य मंदिर है। जो लगभग 400 वर्ष पुराना है। यहां पर श्री विट्ठल नाथ जी का मंदिर, मीरा का मंदिर, गणेश टेकड़ी, वल्लभ आश्रम, गणगौर बाग, रक्ततलाई आदि प्रसिद्ध स्थान है। यहीं पर धर्म एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विप्र फाउंडेशन संस्था द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।