Home देश Indian Railways: IRCTC यूजर्स 1 माह में बुक कर सकेंगे 12 टिकट,...

Indian Railways: IRCTC यूजर्स 1 माह में बुक कर सकेंगे 12 टिकट, जानें पूरी प्रक्रिया

49
0

नई दिल्ली। (Indian Railways IRCTC users)। अगर आप भी रेल यात्रा करने के लिए आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग करते हैं तो अब आप एक आईडी से एक माह में सिर्फ 12 टिकट ही बुक कर पाएंगे। हाल ही में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस बारे में जानकारी शेयर की है।
आधार से लिंक करना होगा IRCTC आईडी
IRCTC यूजर्स को अपना खाता आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी होगा। अगर आपने अपने आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक किया है तो आप एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं।
IRCTC खाते को ऐसे करें आधार से लिंक

  • सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट http://irctc.co.in पर जाएं।
  • खाते में Log in करें और होम पेज पर ‘मेरा खाता’ विकल्प में ‘लिंक योर आधार’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार से जुड़ी जानकारी भरें और चेक बॉक्स में जाकर ‘Send OTP’ के विकल्प को चुनें।
  • अब OTP डालते समय Verify OTP को चुनें।
  • KYC पूरा होने के बाद आधार IRCTC खाते से जुड़ जाएगा।
    आधार कार्ड को ऐसे करें लिंक
    टिकट बुक करने के लिए यात्री के लिए आधार के साथ अपनी प्रोफाइल का सत्यापन होना बहुत जरूरी है। यह मास्टर सूची के अंतर्गत ‘माई प्रोफाइल’ टैब में दिया गया है। टिकट बुक करने से पहले यहां यात्री का नाम और आधार कार्ड की जानकारी देकर मास्टर लिस्ट को अपडेट करें।