रायपुर। प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 21 मार्च से राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी सेवाएं दी जाएंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश में कोविड संक्रमण पर नियंत्रण और नये न्यूनतम प्रकरणों को देखते हुए सभी सेवाओं के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने के निर्देश दिए हैं। नया रायपुर स्थित मंत्रालय से बुधवार को इस संबंध में सभी कलेक्टरों, संभागायुक्तों और विभागीय जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस तथा गरम भोजन हेतु ही आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने के निर्देश दिए गए थे।
राज्य में कुपोषण की रोकथाम व बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास हेतु बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ दिया जाना आवश्यक है। राज्य में वर्तमान में कोविड संक्रमण नियंत्रण में है, इसे देखते हुए विभाग ने कोविड-19 से सुरक्षा के संबंध में जारी सभी दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुए सभी सेवाओं का संचालन आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुनिश्चित करने कहा है।