अधिवक्ता स्वतंत्र तिवारी ने कलेक्टर जनदर्शन में की लिखित शिकायत व मांग…
मुंगेली/ मंगलवार को कलेक्टर मुंगेली के जनदर्शन में अधिवक्ता स्वतंत्र तिवारी ने लिखित आवेदन देते हुए कलेक्टर से मांग किया कि मुंगेली के पुलपारा में नए पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड में बहुत लंबे समय से बहुत सारे गढ्ढे हो गए हैं, इन गढ्ढों की वजह से कई बार एक्सीडेंट भी हो चुका हैं, राहगीरों को इस सड़क, पुल में आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, स्कूली खुलने के बाद स्कूली बच्चे भी सायकल में स्कूल जाते हैं जिससे उन्हें भी बहुत समस्याएं होती हैं।
आवेदन में बताया गया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत पुलपारा में बड़े पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड में बहुत लंबे समय से बहुत सारे बड़े-बड़े गढ्ढे हो गये हैं, यह सबसे मुख्य व व्यस्ततम मार्ग हैं, यहां से जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, आम जनता सहित मंत्रियों का भी आवागमन होते रहता हैं उसके बाद भी लंबे समय से पुल के एप्रोच रोड में हुये गढ्ढों व जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं की जा सकी हैं। जिससे आये दिन यहां दुर्घटनायें होती रहती हैं और भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना भी हैं। आवेदन में आगे निवेदन किया गया कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये मुंगेली शहर के पुलपारा में बने बड़े पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड के गढ्ढों की गुणवक्तापूर्ण मरम्मत करने की कृपा करें।
जनदर्शन में आवेदन देने वाले अधिवक्ता स्वतंत्र तिवारी ने बताया कि यह एक जनहित मामला हैं, सीधा जनता से जुड़ा मामला हैं काफी लंबे समय से इस गढ्ढे की मरम्मत नहीं की जा सकी हैं जिससे यहाँ राहगीरों और स्कूली बच्चों को आवागमन में बहुत समस्या होती हैं, दुर्भाग्य की बात हैं कि किसी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने इस ओर गंभीरता से पहल नहीं किया, इस रोड से उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री अरुण साव भी कई बार गुजर चुके हैं, बावजूद उसके उस सड़क को सुधारा नहीं जा सकता। अगर एक हफ्ते में इस सड़क का मरम्मत नहीं किया गया तो इस मामले को लेकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।