भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तान में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 238 रनों से शानदार जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली। भारतीय टीम की घर में दिसंबर 2012 के बाद से यह लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत है, जोकि एक रिकॉर्ड है। अब तक किसी भी टीम ने अपने घर में लगातार 10 या उससे ज्यादा टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारतीय कप्तान रोहित ने इस जीत के साथ अपनी कप्तानी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने मैच के बाद कहा कि रेड बॉल टेस्ट में कप्तानी करना उनके लिए बड़ी बात है।
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘रेड बॉल टेस्ट में मैंने ज्यादा कप्तानी की नहीं है। मेरे लिए ये काफी नई चीज थी। रणजी ट्रॉफी में कुछ मैचों में किया है। टेस्ट मैच में कप्तानी करना मेरे लिए सबसे बड़ी बात थी। इस दौरान टीम का मुझे काफी सपोर्ट मिला। सभी खिलाड़ी मुझे गाइड कर रहे थे कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। टीम में काफी सीनियर हैं, जो खेल को अच्छी तरह से समझते है। उनका अहम योगदान रहा। मेरी अपनी भी कुछ समझ थी। उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी कप्तानी के नियम यही है कि उस टाइम पर आपको जो सही लग रहा हो, वही फैसला लेना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि मैच किधर जा रहा है। मैच में क्या चल रहा है और क्या हो सकता है।’