लखनऊ। इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता ने झूम के वोट डाले हैं। उसने यूपी के 30 सांसदों को पूरे के पूरे नंबर दिए हैं। इनमें 26 भाजपा के और चार समाजवादी पार्टी के सांसद हैं। इन सांसदों के संसदीय क्षेत्र में आने वाली सभी की सभी विधानसभा सीटें उनकी पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ जीतने में कामयाब रहीं।
इन सांसदों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी से लेकर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की गाजियाबाद की संसदीय सीट शामिल हैं। यही नहीं अखिलेश यादव के संसदीय सीट आजमगढ़ की सभी विधानसभा सीटें भी सपा के खाते में गईं हैं। इस कामयाबी में जीतने वाले विधायकों, उनकी पार्टी का योगदान तो है, ही साथ ही इन सांसदों की मेहनत का भी योगदान है। इसके जरिए उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में तीन साल भी अपना असर बनाए रखा है। चुनाव के वक्त कई सांसद पूरे इलाके का दौरा कर प्रचार में लगे थे। क्योंकि इसमें उनकी प्रतिष्ठा भी जुड़ी थी। खुद भाजपा के शीर्ष नेता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो पूरे प्रदेश में धुआंधार रैलियां व रोड शो किए। इन सांसदों में 4 केंद्रीय मंत्री भी हैं।