Home धर्म होलिका दहन के दिन भद्रा दोपहर 01.29 बजे से मध्य रात्रि 01.09...

होलिका दहन के दिन भद्रा दोपहर 01.29 बजे से मध्य रात्रि 01.09 तक

115
0

रायपुर। होलिका दहन के दिन यानी 17 मार्च को भद्रा दोपहर 01.29 बजे से मध्य रात्रि 01.09 तक है और निवास पृथ्वी लोक में है इसलिए 1.09 बजे के पश्चात होलिका दहन की परंपरा निभाई जाएगी। पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन महामाया मंदिर के पंडित मनोज शुक्ला बताते हैं कि महामाया मंदिर के पंचांग और काशी विश्वनाथ पंचांग वाराणसी के अनुसार ढाल थापने का मुहूर्त 14 मार्च को दोपहर 12.05 से शाम 06.31 बजे तक ढाल थापने का मुहूर्त है। ढाल पोने का समय – जो होली के एक दिन पहले ढाल पोते हैं, उनको 16 मार्च को सुबह 06.15 से शाम 06.10 के बीच ढाल पो लेनी चाहिए। जो होली के दिन ढाल पोते है, उनको गुरुवार 17 मार्च के दिन सूर्योदय से लेकर दोपहर 01.29 बजे के पहले ही ढाल पो लेनी चाहिए।