Home छत्तीसगढ़ वार्षिक मेले से 25 किलो मिठाई व 8 किलो पॉलीथिन जप्त

वार्षिक मेले से 25 किलो मिठाई व 8 किलो पॉलीथिन जप्त

35
0

कोण्डागांव। कोण्डागांव में 8 मार्च से 13 मार्च तक चलने वाले वार्षिक मेले में लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मेले में बेचे जाने वाली समस्त खाद्य पदार्थों की जांच के निर्देश दिये गये हैं। जिसके तहत् गुरूवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव एवं नायब तहसीलदार विरेन्द्र श्याम के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक सुखचैन सिंह एवं नगरपालिका के दल द्वारा मेला स्थल पर पहुंच खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले दुकानों पर दबिश दी गई। जिसमें विभाग द्वारा 75 सैम्पलों को विभिन्न दुकानों से एकत्रित किया गया। इन सभी सैम्पलों को विभाग की चलित लैब में ले जाकर तुरंत जांच किया गया। जिसमें 20 सैम्पलों को अमानक पाया गया। जबकि 05 सैम्पल मिथ्याछाप थे। इसके अलावा 25 किलो मिठाईयों को मानकों के अनुसार न पाते हुए उन्हें तुरंत नष्ट कर दिया गया एवं इनका विक्रय करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उन्हें इस प्रकार की सामग्रियों के विक्रय से बचने की समझाईश दी गई। इस अवसर पर नगरपालिका के दल द्वारा जांच करते हुए मेले में दी जा रही प्रतिबंधित पॉलीथिन के वितरण पर कार्यवाही करते हुए 08 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन को जप्त किया गया तथा दुकानदारों पर जुमार्ना भी लगाया गया।