Home हेल्थ बलौदाबाजार जिले को मिली कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की बड़ी सौगात

बलौदाबाजार जिले को मिली कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की बड़ी सौगात

38
0

बलौदाबाजार। जिलें को आज स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की सुविधा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में मुहैया होगा। इसके लिए आईसीएमआर ने हरी झंडी दे दी है।जिला अस्पताल बलौदाबाजार में वायरोलॉजी लैब की स्थापना की गई है। जिसके अंतर्गत आरटीपीसीआर जांच की मशीन लगाई गई है। अब इस आरटीपीसीआर जांच हेतु केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च अर्थात आईसीएमआर ने भी अपनी मंजूरी दे दी है।
इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि मंजूरी हेतु रायपुर एम्स से क्वालिटी कंट्रोल जांच बाबत सैंपल जिला अस्पताल की आरटीपीसीआर लैब में भेजे गए थे जो पहली बार में ही सफल रहे। तत्पश्चात आईसीएमआर को इसकी सूचना देकर अनुमति हेतु कहा गया था जो अब प्राप्त हो चुकी है। आरटीपीसीआर की इस मशीन की कीमत लगभग एक करोड़ है। तथा इसके द्वारा प्रतिदिन 350 जांच की जा सकती है। इसके संचालन हेतु एक वैज्ञानिक डॉ प्रियंका चंदेल की भी नियुक्ति वायरोलॉजी लैब में हुई है।जिले में आरटीपीसीआर जांच आरंभ हो जाने से आम जनता को बहुत ही लाभ होगा पूर्व में कोविड-19 हेतु आरटीपीसीआर के लिए सैंपल जिले से बाहर भेजे जाते थे तथा उसकी रिपोर्ट प्राप्त करने में एक हफ्ता या इससे अधिक की अवधि लग जाती थी ऐसे में मरीज को असुविधा होती थी । अब अपने ही जिले में जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाने के कारण सैम्पल बाहर भेजने की आवश्यकता संभवत नहीं पड़ेगी और लोगों को 24 घंटे में ही जांच की रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। जिले में आरटीपीसीआर जांच शुरू हो जाने पर कलेक्टर डोमन सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने कहा कि आम को जनता को इससे लाभ होगा और जांच रिपोर्ट समय पर उपलब्ध होगी। जिससे कोरोना से गंभीर स्थिती का खतरा नही रहेगा।