Home मनोरंजन हॉलीवुड एक्टर तमायो पेरी की शार्क के हमले के कारण मौत

हॉलीवुड एक्टर तमायो पेरी की शार्क के हमले के कारण मौत

8
0

न्यूयॉर्क

जॉनी डेप की फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में काम कर चुके हॉलीवुड एक्टर तमायो पेरी की शार्क के हमले के कारण मौत हो गई है। वो 49 साल के थे। तमायो एक्टर होने के साथ-साथ हवाई में लाइफगार्ड और सर्फिंग ट्रेनर भी थे। उन्हें 'ब्लू क्रश' और 'चार्ली एंजेल्स' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। उनके निधन की खबर से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।

होनोलुलु इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ने Tamayo Perry की दर्दनाक मौत की खबर की पुष्टि की है। स्काई न्यूज के अनुसार, हवाई में ओहू के पास गोट आइलैंड के निकट एक शार्क ने तमायो पर हमला किया। एक शख्स ने लहूलुहान तमायो को देखा और इमरजेंसी सर्विस को फौरन सूचना दी। ऑफिसर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें जेट स्की से समंदर के किनारे लेकर आए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, तमायो पेरी के शरीर पर शार्क के कई बार काटने के निशान थे। एक्टर की मौत के बाद समंदर के सुरक्षा अधिकारियों ने क्षेत्र में शार्क की चेतावनी चस्पा कर दी। ये भी बताया जा रहा है कि तमायो ने कुछ समय के लिए लाइफगार्ड की ड्यूटी से ब्रेक लिया था और वो सर्फिंग करने गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here