रायपुर-मुंगेली/ भ्रष्टाचार का नया रिकॉर्ड कायम करने मुंगेली नगर पालिका अव्वल हैं, कई बड़े भ्रष्टाचार को लेकर मुंगेली नगर पालिका प्रदेश में बदनाम हैं, मुंगेली नगर पालिका के भ्रष्ट अधिकारियों और निष्क्रिय जनप्रतिनिधियों के चलते मुंगेली विकास के बजाय विनाश की ओर अग्रसर होते जा रहा हैं, पर इस पर आवाज उठाने वाला कोई नहीं।
आपको बता दे कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुंगेली जिले से ही हैं जिनके पास नगरीय प्रशासन और विकास विभाग मंत्रालय भी हैं बावजूद इसके मुंगेली नगर पालिका के अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलीभगत कर शहर विकास की गति को अवरुद्ध करते हुए भ्रष्टाचार को अंजाम देने में लगे हैं, भ्रष्टाचार के माध्यम से काली कमाई कर शासन और जनता का रुपया डकारा जा रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा भारत बुक डिपो के पास से नंदी चौक शंकर मंदिर तक हाल ही में सड़क निर्माण कराया गया हैं इस सड़क को बने अभी करीब 20 दिन ही हुए हैं और इसमें बरती गई अनियमितता और भ्रष्टाचार स्पष्ट दिखाई दे रहा हैं, इस सड़क निर्माण के करीब 20 दिनों के भीतर ही सड़क उखड़ने लगी हैं, गिट्टियां उखड़कर सड़कों में निखरने लगी हैं, जिससे धूल का अंबार हैं, इससे वार्डवासियों, मोहल्लेवासियों और शहरवासियों में बहुत ही आक्रोश हैं, वार्डवासियों ने शिकायत करने व आंदोलन की बात कही हैं। आपको बता दे कि मानसून तो आ गया पर अभी मानसून के हिसाब से बारिश शुरू नहीं हुआ हैं, जब बारिश होगी तो कुछ दिनों के बारिश में ही इस सड़क की दुर्गति होना तय हैं, ऐसे में नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के उच्चाधिकारियों और जिला प्रशासन मुंगेली को इस ओर ध्यान देते हुए दोषियों पर कार्यवाही की जानी चाहिये।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और वार्डवासियों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री और नगरीय निकाय के मंत्री अरुण साव मुंगेली जिले से होने के बाद भी यहां भ्रष्टाचार चरम पर हैं और भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रहा, ऐसा लगता हैं मानों भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने राज्य सरकार नाकाम हैं और मुंगेली नगर पालिका के भ्रष्ट सीएमओ अनुभव सिंह के आगे शासन-प्रशासन नतमस्तक हैं, या उन्हें किसी प्रकार का कोई संरक्षण दिया जा रहा हैं।
बहरहाल मोहल्लेवासियों और नेताओं द्वारा मामले की शिकायत करने की बात की गई हैं।