दुर्ग। नगर पालिक निगम का वर्ष 22 23 वित्तीय बजट जल्द पेश होगा। जोन 6 के वार्ड 36 से 45 तक और जोन 7 के वार्ड 46 से 55 तक का आज गुरुवार डाटा सेंटर में बजट को लेकर पार्षदों से सुझाव हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त हरेश मंडावी ने ली। इसमें प्रमुख रूप से पार्षद शामिल हुए, जिनसे सुझाव लिए गए। बैठक निगम के डाटा सेंटर में आयोजित की गई।महापौर ने कहा कि जनता दुर्ग निगम का वर्ष 22-23 वित्तीय बजट को लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त हरेश मंडावी ने बैठक ली।
नागरिको से जुड़ी सुविधाएं उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी पार्षदों की शिकायतों पर वार्ड का दौरा अधिकारी करेंगे। वार्ड 53 के पार्षद अजय वर्मा ने कहा मीनाक्षी नगर,विवेकानंद नगर में सड़क निर्माण कार्यो की बहुत ज्यादा आवश्यकता है,माता तालाब में सौंदर्यकरण हो इससे लोगो के लिए मॉर्निगवाक बन सके एवं वार्ड में नाली निर्माण कार्य हेतु इसके अलावा अन्य मांग रखी।वार्ड 60 की पार्षद जयश्री जोशी ने बोर जल गया है उसको जल्द ठीक करवाने के लिए एवं सामुदायिक भवन में वाल पेंटिंग और अन्य के लिए मांग की।वार्ड 52 के पार्षद गायत्री साहू ने तालाब सौंदर्य करण,स्कूल के बाउंड्रीवाल ,तालाब के निकासी,शितला नगर के 12 सौ मीटर सीमेंटीकरण एवं शौचालय का मरमत की मांग की है,पानी की समस्या, वार्ड 48 पार्षद महेश्वरी ठाकुर ने उत्कल नगर में अवैध कब्जा को हटाने एवं शौचालय बनवाने की मांग की है।एल्डरमेन राजेश शर्मा ने ठगड़ाबांध का अपूर्ण कार्य जल्द पूर्ण करें एवं गर्मी को देखते हुए बांध में पानी भरने की व्यवस्था सिंचाई विभाग द्वारा नहर नाली की सफाई करवाकर भरा जाए। जिससे वार्डो में गिरता जल स्तर गर्मी में जल संकट से निपटान हो सके।धन्वतरी मेडिकल स्टोर्स विवेकानंद सभागार के पुराने भवन में खोला जाए। गौरव पथ के निर्माण में जल भराव को देखते हुए सेंट्रल जेल के पानी निकासी की व्यवस्था शंकरनाला से जोड़कर की जाए। अमृत मिशन के कार्य के अंतर्गत पद्मनाभपुर वार्ड में बचे पाइप लाइन व नल कनेक्शन के साथ ही विवेकानंद भवन के पीछे बनने वाले उद्यान का कार्य जल्द पूर्ण करें एवं शहर के सारे उद्यानों का उचित रखरखाव हो। शहर में बढ़ते ट्रेफिक दबाव को देखते हुए गौरवपथ का कार्य जल्द पूर्ण करने एवं जेल तिराह से मिनीमाता तक होडिग्स की वैध अवैध की जांच एवं शहर में लगे मोबाइल टावर में लगी बंद लाइट की जांच कर कार्यवाही की जाए।
पद्मनाभपुर वार्ड 46 में प्रथम राज्यपाल द्वारा उद्घाटित उद्यान का संधारण एवं बाइपास रोड पर स्थित 3 उद्यानों का रिपेरिंग की मांग की है। वार्ड 37 की पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी ने सड़क एवं नालीयों का संधारण कार्य। स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु वॉल पेंटिंग कार्य।विद्युत पोल में बन्द पड़े लाईट लगाने का कार्य। हाई मास्क लाईट लगाने हेतु, वार्ड में सेल्फी जोन बनाने हेतु।सफाई हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने हेतु साथ ही सफाई कर्मचारियों की संख्या बढाने की मांग की है। वार्ड 38 पार्षद सुश्री नीता जैन ने नव निर्माण पानी टंकी जल्द शुरू करने की मांग की है जिस पर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा पुरानी गंज मंडी के पीछे नव निर्माण पानी टंकी 15 अप्रैल के तक पूरा किया करने का अस्वासन दिया है।निगम बैठक में जोन वार पार्षदो ने अपने क्षेत्र से में अनुभवी को काम से हटाकर नए जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया।महापौर और आयुक्त ने पार्षदों से कहा कि जनहित में जिन योजनाओं की जरूरत है, उन विषयों को अपने सुझाव में अवश्य शामिल किया जाएगा। ताकि नागरिको के बीच शहर के प्रति सकारात्मक संदेश जाए। नागरिको के लिए कार्य किए जाएं।