Home मध्यप्रदेश माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट ने आयोजित किया 40 दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर

माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट ने आयोजित किया 40 दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर

14
0

इंदौर
माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट ने 40 दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आर के डागा एकेडमी छत्रीबाग में आयोजित किया। जिसमें महिला उद्यमियों के साथ-साथ युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षित अखिलेश डागा के मार्गदर्शन में महिलाओं ने कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इन्दौर जिला माहेश्वरी समाज प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 45 प्रशिक्षणार्थियों ने शिरकत की, जिसमें विद्यार्थी, उद्यमी महिलाएं भी शामिल रही। प्रतिभागियों को कम्प्यूटर भी दिए गए एवं रोजगार भी उपलब्ध करवाया गया। दो श्रेष्ठ प्रतिभागियों को लेपटॉप देकर सम्मानित किया गया। पुरूषोत्तम पसारी, भरत सारड़ा, सुमन सारड़ा, नवनीत राठी, संपत झंवर, अनिल झंवर, प्रणव झंवर, शोभा माहेश्वरी, हरीश माहेश्वरी, अर्चना माहेश्वरी, प्रेमलता गट्टानी, आरएस गट्टानी, रवि गट्टानी, अनित गट्टानी सहित अन्य की भूमिका इस प्रशिक्षण शिविर में महत्वपूर्ण रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here