Home छत्तीसगढ़ हमेशा सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करो – रामचन्द्र बरलिया के एनएसएस शिविर...

हमेशा सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करो – रामचन्द्र बरलिया के एनएसएस शिविर में हुआ व्याख्यान

46
0

रायगढ़। कामर्स कॉलेज के एनएसएस शाखा के द्वारा 7 दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम बरलिया में आयोजित किया जा रहा है। जहां कैरियर काउसिलिंग का कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक ताम्रध्वज पैकरा ने बताया कि कैरियर काउसिलिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक एवं प्रसिद्ध मोटिवेटर रामचन्द्र शर्मा पहुंचे थे। जिन्होंने अपने प्रोत्साहित करने वाले व्याख्यान में सभी युवा विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर करने की हिदायत दी। अपने उद्बोधन में रामचन्द्र शर्मा ने युवाओं को एनएसएस का महत्व बताते हुए कैरियर के संबंध में एनएसएस के योगदान के महत्व को विस्तार से बताया। प्रतियोगी परिक्षाओं के बारे में विद्यार्थियों के द्वारा काफी प्रश्न किए गए जिसके संबंध में तैयारी करने की तरीके को लेकर परीक्षा के अंत तक कैसे अपने आप को तरोताजा और प्रोत्साहित रखें इस संबंध में भी उदाहरण के साथ सभी को पर्याप्त जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में कामर्स कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती प्रीति तन्ना के द्वारा एनएसएस के कार्यक्रम की रूप-रेखा बताई गई। साथ ही उक्त कार्यक्रम को सराहा गया। इस बौद्धिक कार्यक्रम में कामर्स कॉलेज के सहायक प्राध्यापक बी.एल.पटेल, समाजशास्त्र की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती पटेल, स्थानीय शिक्षकगण, 100 से अधिक की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक ताम्रध्वज पैकरा ने किया।