Home खेल ऑस्ट्रेलिया पर बाहर होने का खतरा, मुश्किलें हुई खड़ी, अफगानिस्तान को सेमीफाइनल...

ऑस्ट्रेलिया पर बाहर होने का खतरा, मुश्किलें हुई खड़ी, अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में मिल सकता है मौका

10
0

नई दिल्ली
T20 World Cup 2024 के सुपर 8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 8 मुकाबले सुपर 8 के खेले जा चुके हैं और चार मैच बाकी हैं, लेकिन अभी तक एक भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई है और ना ही एक भी टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई है। अफगानिस्तान की टीम ने रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और इससे ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं, क्योंकि टीम टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के ग्रुप 1 की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारतीय टीम 2 मैचों में 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों में 2 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। अफगानिस्तान 2 मैचों में एक जीत के साथ तीसरे नंबर पर है, क्योंकि नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया का फिलहाल बेहतर है। चौथे पायदान पर बांग्लादेश की टीम है, जो दो मैच हार चुकी है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है।
 

ऑस्ट्रेलिया पर बाहर होने का खतरा
मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम पर टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने का खतरा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 जून को सेंट लूसिया में मुकाबला होगा। इस मैच में अगर भारतीय टीम को जीत मिल जाती है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, क्योंकि नेट रन रेट भी गिर जाएगा। ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ हार जाए और अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हरा तो ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
 
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के ग्रुप 2 की बात करें तो वहां भी हालात कुछ इसी तरह के हैं। साउथ अफ्रीका दो मैचों में दो जीत के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, वेस्टइंडीज 2 मैचों में 2 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जो एक मैच हार चुकी है। हालांकि, नेट रन रेट वेस्टइंडीज का बेहतर है। वहीं, यूएसए ने दो मैच गंवा दिए हैं। वह चौथे स्थान पर है। इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका, वेस्ठइंडीज और इंग्लैंड में से कोई एक टीम बाहर होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here