Home मध्यप्रदेश शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिये योग अत्यंत महत्वपूर्ण – मंत्री श्रीमती...

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिये योग अत्यंत महत्वपूर्ण – मंत्री श्रीमती बागरी

9
0

भोपाल  
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा है कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिये योग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर प्रतिदिन नियमित रूप से योग करने से मानसिक तनाव से मुक्त रहने के साथ-साथ व्यक्ति निरोगी भी बना है। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 सतना के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के श्रीअन्न संवर्धन अभियान के शुभारंभ अवसर पर मिलेट (मोटा अनाज) आधारित कृषि अन्न प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह, महापौर योगश ताम्रकार और स्थानीय कर्मचारी-अधिकारी भी मौजूद रहें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here