राजनांदगांव। अखिल भारतवर्षीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा की कार्यकारिणी की बैठक 6 मार्च को शहर के राज इंपीरियल होटल मे आयोजित की गयी है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मे महासभा की ईकाइयो द्वारा समाजहित मे चलायी जा रही योजनाओ की समीक्षा के साथ ही नयी जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किये जाने पर विचार विमर्श किया जायेगा ।छत्तीसगढ़ में पहली बार अखिल भारतीय स्तर की महासभा की बैठक आयोजित की गई है।
यह जानकारी स्थानीय प्रेसक्लब मे आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता मे दी। राजनांदगांव के खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन के अध्यक्ष शरद खंडेलवाल ने बताया कि 6 मार्च को राज इंपिरियल में अखिल भारतीय स्तर की बैठक रखी गई है जिसमें देश भर से समाज के लोगों के आने की संभावना है। उक्त कार्यक्रम में देशभर के पदाधिकारियों कार्यकारिणी भी मुख्यत: उपस्थित रहेगी पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शरद खंडेलवाल ने बताया की कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने कहां की महिला कल्याण सहायता,छात्रवृती सहायता,उच्च शिक्षा सहायता,मेडिकल सहायता,कन्यादान योजना,जनकल्याण सहायता,रोजगार ब्यूरो कार्यक्रम संचालित करते हुये समाज को लाभ पहुंचा रही है और राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान भी सुनिश्चित कर रही है।