Home मध्यप्रदेश होटल मैनेजर ने महिला को ठीक से कपड़े पहनने का कहना पड़ा...

होटल मैनेजर ने महिला को ठीक से कपड़े पहनने का कहना पड़ा भारी, शिकायत दर्ज कराई

7
0

 भिंड
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक होटल मैनेजर को गेस्ट को कपड़ों को लेकर सलाह देना काफी मंहगा पड़ गया। महिला गेस्ट उसकी सलाह पर भड़क गई और मैनेजर के खिलाफ पुलिस में दुर्व्यवहार की शिकायत कर दी। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी मैनेजर जिला भाजपा पदाधिकारी भी है। दिल्ली की महिला की शिकायत ने उसके खिलाफ शिकायत दी है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

किस सलाह पर भड़की महिला

होटल पहुंची महिला गेस्ट को मैनेजर ने सलाह देते हुए कहा, 'ठीक से कपड़े पहनें, क्योंकि यह भिंड है।' सलाह इसलिए दी क्योंकि महिला ने 'छोटे कपड़े' पहने हुए थे। नाराज दिल्ली निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें गलत व्यवहार का आरोप लगाया। जिसके बाद मैनेजर मुकेश जैन, जो जिला भाजपा पदाधिकारी है, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

एग्जाम के लिए भिंड आई है महिला

महिला एलएलएम की परीक्षा देने भिंड आई हुई है। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम को वह रिसेप्शन के पास बैठी थी और काम कर रही थी क्योंकि उसके कमरे में वाई-फाई नहीं है। पुलिस ने बताया कि रिसेप्शनिस्ट ने उससे अपने कमरे में वापस जाने या 'ठीक कपड़े' पहनकर आने का अनुरोध किया। यह सुनकर वह नाराज हो गई और उसने जैन को बुलाया, जिसके बाद तीखी बहस हुई।

मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने के लिए एक महिला कांस्टेबल को बुलाया गया। होटल की मालकिन अनीता चोपड़ा भी मौके पर पहुंचीं। मैनेजर ने गेस्ट से माफी मांगी और सभी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्होंने जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। चोपड़ा ने दावा किया कि यह एक झूठा आरोप है। उन्होंने तर्क दिया कि महिला को केवल 'ठीक तरह के कपड़े' पहनने के लिए कहा गया था क्योंकि उसने छोटे कपड़े पहने हुए थे। जैन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने उससे केवल इतना ही कहा, 'मैडम, यह भिंड है।' पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं महिला दूसरे होटल में चली गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here