Home देश भारत ने कीव में बंद किया दूतावास, यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से लवीव...

भारत ने कीव में बंद किया दूतावास, यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से लवीव में होगा शिफ्ट: सूत्र

45
0

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई अब राजधानी कीव तक पहुंच गई है। रूस ने आज कीव में एक के बाद एक बड़े हमले किए हैं। इसी बीच भारत ने कीव स्थित अपने दूतावास को बंद कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय दूतावास को यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से लवीव में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने जानकारी दी है कि, हमारे सब नागरिकों ने कीव छोड़ दिया है, हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक कीव में हमारे और नागरिक नहीं हैं, वहां से हमें किसी ने संपर्क नहीं किया है।
सूत्रों का कहना है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास को यह सुनिश्चित करने के बाद बंद कर दिया गया है कि वहां अब कोई भारतीय नहीं रह गया है। सूत्रों का कहना है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास के राजदूत और अन्य स्टाफ युद्धग्रस्त देश के पश्चिमी हिस्से की ओर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि, अधिकारी यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से के शहर लवीव में शिफ्ट हो रहे हैं। रूसी सेना ने आज कीव में रिहायशी इमारतों और प्रशासनिक भवनों को भी निशाना बना रही है।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, कीव में अब एक भी भारतीय मौजूद नहीं, कीव से सभी भारतीयों को निकाला गया। लगभग 12,000 छात्र यूक्रेन छोड़ चुके हैं। बाकी बचे 40% छात्रों में से लगभग आधे संघर्ष क्षेत्र में हैं और आधे यूक्रेन के पश्चिमी बॉर्डर पर पहुंच गए हैं या उसकी तरफ बढ़ रहे हैं। बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए अगले 3 दिन में 26 फ्लाइट शेड्यूल हैं। यूक्रेन को बड़ा झटका, बोरिस जॉनसन ने कहा-ब्रिटिश सैनिक रूसी सेना से नहीं लड़ेंगेयूक्रेन को बड़ा झटका, बोरिस जॉनसन ने कहा-ब्रिटिश सैनिक रूसी सेना से नहीं लड़ेंगे विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने खारकीव और अन्य युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे सभी भारतीय की निकासी के लिए रूस और यू्क्रेन से तत्काल सुरक्षित रास्ता देने की मांग की है।
वहीं रूस के हमले में मंगलवार को खारकीव शहर में एक भारतीय छात्र की मौत भी हो गई। कर्नाटक का रहने वाला नवीन शेखरप्पा राशन की दुकान में खाने का सामान लेने के लिए खड़ा था, तभी रूसी सेना की ओर से एक प्रशासनिक भवन को निशाना बनाया गया, जिसमें धमाके की चपेट में नवीन भी आ गया और उसकी मौत हो गई।