Home व्यापार पेट्रोल और डीजल के दाम पर आम लोगों को राहत, दाम नहीं...

पेट्रोल और डीजल के दाम पर आम लोगों को राहत, दाम नहीं बढ़े

43
0

नई दिल्ली। कच्चे तेल की रिकॉर्ड कीमतों के बीच गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम पर आम लोगों को राहत मिली है। दरअसल, तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है। कच्चे तेज की कीमतों में लगी आग को देखते हुए ये एक तरह की राहत ही है। बता दें घरेलू स्तर पर लगातार 119वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं।
कितनी है कीमत: इंडियन ऑयल के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। वहीं, भोपाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में पेट्रोल 100 रुपये के पार है।
ऐसे चेक करें रेट: आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।