Home खेल विराट कोहली नर्वस ’90’ का नहीं बल्कि ’70’ के हैं शिकार, क्या...

विराट कोहली नर्वस ’90’ का नहीं बल्कि ’70’ के हैं शिकार, क्या मोहाली टेस्ट में करेंगे कमाल?

53
0

नई दिल्ली। भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज खास रहने वाली है। श्रृंखला का पहला मुकाबला मोहाली में 4 मार्च से खेला जाना है और विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 100वां टेस्ट होगा। कोहली भारत के लिए यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इस टेस्ट मैच में फैन्स को विराट कोहली के बल्ले से 71वें शतक की भी उम्मीद है। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 2019 को जड़ा था। इसके बाद कोहली ने कई बार 50 का आंकड़ा पार किया मगर वह शतक से चूक गए।
70 पारियों से पड़ा है कोहली के शतक का सूखा
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था। इसके बाद कोहली 24 बार 50 या उससे अधिक रन बनाने में कामयाब रहे मगर रन मशीन के बल्ले से फैन्स को शतक नहीं देखने को मिला। मोहाली में किंग कोहली 71वीं बारी खेलेंगे, उम्मीद है इस बार कोहली 71वां शतक जड़ जिंक्स को तोड़ेंगे।
70वें शतक पर अटके कोहली
विराट कोहली के नाम सभी फॉर्मेट में खेले 456 मैचों में 54.30 की लाजवाब औसत के साथ 23569 रन दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 70 शतक ठोके हैं, वह सचिन तेंदुलकर (100) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (71) के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। अगर कोहली मोहाली टेस्ट में शतक जड़ते हैं तो वह पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे।
70 खिलाड़ी खेल चुके हैं 100 टेस्ट
विराट कोहली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस खास उपलब्धि तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे थे जिन्होंने 1968 में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेला था। इन 70 खिलाड़ियों में मात्र 9 ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने 100वें टेस्ट में शतक जड़ा हो। विराट कोहली मोहाली टेस्ट में अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज कराना चाहेंगे।