एक आरोपी के विरूद्ध 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
कवर्धा। कबीरधाम जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में अवैध शराब गांजा बिक्री तथा परिवहन एवं जुआ सट्टा जैसे अपराधों पर पूर्णता अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कपिल चंद्रा के दिशा निर्देश में चौकी प्रभारी उप.निरीक्षक नवरत्न कश्यप के द्वारा चौकी बाजार चारभाठा में विशेष टीम तैयार कर मुखबीर के बताये अनुसार घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया। जिसमें आरोपी धरम राज पिता भारत धृतलहरे उम्र 20 वर्ष साकिन बंदोरा चौकी बाजार चारभाठा जिला कबीरधाम के कब्जे से अवैध शराब 14 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 1680/-रूपये एवं नगदी 360/-रूपये के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में स.उ.नि. रामभजन सिन्हा, प्रधान आर. राजेश, आरक्षक तीरथ साहू, अमन वाहने महिला आर. सीता का सराहनीय योगदान रहा।