Home छत्तीसगढ़ विभिन्न समूहों से आई महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के संबंध...

विभिन्न समूहों से आई महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के संबंध में किया जागरूक

41
0

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिलाओं, बच्चियों की सुरक्षा और शिकायतों का समाधान करने के लिए बेहद उपयोगी ऐप बनाया है, इस ऐप का नाम अभिव्यक्ति है। लोकेशन के हिसाब से एसओएस का बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी। ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी, महिलाओं छात्राओं की सुरक्षा एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस अभिव्यक्ति एप की जानकारी से अवगत कराने व इसके प्रचार प्रसार को लेकर बलरामपुर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में निरीक्षक अनिता प्रभा मिंज अपनी टीम के साथ धनोरा बलरामपुर में विभिन्न समूह से आई महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने एवं उसका उपयोग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। अनिता प्रभा मिंज ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि यह महिला सुरक्षा के लिए बनाया गया है इसकी उपयोगिता की जानकारी एक दूसरे को साझा करें एवं आस-पड़ोस की महिलाओं को जरूर अवगत कराएं ताकि वह किसी कठिनाई के समय इस अभिव्यक्ति का उपयोग कर पुलिस सहायता ले सकें।इस दौरान प्रधान आरक्षक गुल्फी तिर्की एवं विभिन्न समूह से आई महिलाएं मौजूद रही।