सूरजपुर। जिला ओडगी विकासखण्ड के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के दूर्गम दूरस्थ ग्राम पंचायत रामगढ़ के आश्रित ग्राम तेलईपाठ में स्थित हैडपंप के खराब होने की खबर प्रकाशित हुई जिसमे शासन स्तर पर इसे बहुत गंभीरता से लेते हुये अपर मुख्य सचिव, छ.ग. शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर द्वारा ग्राम में त्वरित पेयजल व्यवस्था हेतु अधीक्षण अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मण्डल अम्बिकापुर को नया बोर करने के एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत तथा वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल पहुंच मार्ग निर्माण कराने निर्देशित किया था की वहां के ग्राम वासियों को जल्द पानी उपलब्ध कराया जाए। निर्देश के परिपालन में सूरजपुर पीएचई विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 4 नलकूप खनन कार्य कराया गया। किन्तु मात्र 01 नलकूप में हैण्डपंप योग्य पानी पाया गया, जिसमें हैण्डपंप लगाकर ग्रामीणों को शुद्ध जल प्रदाय व्यवस्था उपलब्ध ग्रामीणों को कराया गया। शासन एवं जिला प्रशासन की त्वरित पहल से ग्रामवासियों में उनकी मूलभूत समस्या निराकरण होने से खुशी का माहौल है।