नई दिल्ली। शेयर बाजार अब भारी गिरावट की तरफ बढ़ने लगा है। सेंसेक्स 903.92 अंकों का गोता लगाकर 55,343.36 के स्तर पर आ गया है। वहीं, निफ्टी 213.55 अंक लुढ़कर 16,580.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
रूस-यूक्रेन में युद्ध के बीच सेंसेक्स और निफ्टी भी आज गिरावट के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 617 अंक लुढ़ककर 55629 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 603 अंकों के नुकसान के साथ 55643 के स्तर पर था तो निफ्टी 132.50 अंक नीचे 16,661.40 के स्तर पर था। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मीडिया, मेटल, ऑयल एंड गैस को छोड़ सभी इंडेक्स में गिरावट है।